रिपोर्ट .सत्यपाल नेगी
उत्तराखंड कौशल विकास मिशन की उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत सेवा प्रदाता निशुल्क शिक्षा समिति द्वारा मेकअप आर्टिस्ट के 240 प्रशिक्षण प्राप्त महिला अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मेकअप आर्टिस्ट का 3 माह का सर्टिफिकेट कोर्स अगस्त्यमुनि केंद्र में संचालित किया गया था, जिसमें स्थानीय युवतियों द्वारा बढ़.चढ़कर भागीदारी कर इस प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया गया।
कुशल प्रशिक्षकों द्वारा 3 माह तक स्वरोजगार की व्यापक संभावनाओं को समेटे यह प्रशिक्षण पूर्ण किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आज निशुल्क शिक्षा समिति द्वारा अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा भवन में कार्यक्रम आयोजित कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एच्0सी0 हटवाल द्वारा प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। यहां के युवा युवती विभिन्न स्वरोजगार पाठ्यक्रमों में सूक्ष्म अवधि का प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की दिशा में अच्छा प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेकअप आर्टिस्ट का कार्य दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विभिन्न शुभ अवसरों पर इसकी कुशलता के साथ अपनी आर्थिकी को स्वालम्बी बनकर सृदृढ़ किया जा सकता है।
इस प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर समिति के दिनेश एवं सुरेंद्र सुमन द्वारा प्रशिक्षण की प्रगति एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा रोजगार उन्मुख युवाओं हेतु भविष्य में अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।
इस अवसर पर निशुल्क शिक्षा समिति द्वारा संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक दीपक कुमार, ट्रेनर मीनाक्षी बिष्ट, सृष्टि कुमारी, ओंकार सिंह, हेमलता रावत भी उपस्थित थे जिनके मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण संपन्न किया गया।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर जिला खेल अधिकारी महेशी आर्यएवरिष्ठ इंजीनियर नीरज वशिष्ठ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा कौशल विकास की विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय स्वरोजगार परक नीतियों के संदर्भ में व्यापक रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के किशन रावत द्वारा किया गया।