थराली से हरेंद्र बिष्ट।
प्रतिविद्रोहिता एव जंगल युद्कला पद्धति स्कूल एसएसबी ग्वालदम के अधिकारियों एवं जवानों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर पर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ग्वालदम एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में झंडों का वितरण कर नागरिकों को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इनको फहराने की अपील की।
हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत एसएसबी के अधिकारी एवं जवानों ग्वालदम सहित आसपास के कुमाऊं एवं गढ़वाल के गांवों में लोगों की आजादी के 75 वी वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए अपने घरों पर तिरंगा फहराने एवं अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील में जुटें हुए हैं। इसके तहत एसएसबी के उप निरीक्षक सामान्य कृष्णा नंद डिमरी के नेतृत्व मे 28 जवानों ने सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर के 326 छात्र.छात्राओं के साथ मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एस्टेट बैंकएपोस्ट ऑफिस आदि सार्वजनिक स्थानों पर झंडों का वितरण करने के साथ ही फ्लेग कोड ऑफ इंडिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।