रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली। जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक मुख्यालय में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारों को फाँसी की सजा दिलाने की माँग को लेकर सैकड़ों की संख्या मे महिलाये, स्कूली बच्चों, समाज सेविीयों, बुद्धिजीवी लोगों ने तहसील जखोली से मुख्य बाजार तक अंकिता को न्याय दिलाने के नारों के साथ रैली निकाली।
क्षेत्र पंचायत जखोली के नेता प्रतिपक्ष एंव भाजपा नेता भूपेंद्र भण्डारी के नेतृत्व मे जखोली के लोगो के नारों से उठी गूंज ’अंकिता के हत्यारो को सिर्फ और सिर्फ फांसी हो’ अंकिता हम शर्मिन्दा हैँ तेरे कातिल निंदा हैं।
इस दौरान लोगो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विनम्र आग्रह किया कि अंकिता के हत्यारो को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाया जाय। लोगों ने कहा पहाड़ की स्वाभिमानी बेटीयो के साथ अन्याय और हत्या बर्दास्त नही की जाएगी।
इस दौरान जखोली क्षेत्र के समाज सेवी, महिलाये, युवा, छात्र.छात्राएं, बुजुर्ग बुद्धिजीवी लोग बड़ी संख्या मे मौजूद रहे।