देहरादून (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेश के तीनों प्रमुख विश्वविद्यालयों–(कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय गढ़वाल और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा) एवं इनके सम्बद्ध महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कक्षाओं में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया आरंभ हो गई है। छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु https://ukadmission.samarth.ac.in पर लॉगिन कर सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण की जाएगी। पहले चरण में छात्र अपने स्वयं के ईमेल व मोबाइल नंबर के साथ प्रोफाइल तैयार कर 50 रुपये शुल्क का भुगतान करेंगे। जबकि दूसरे चरण में एक जून से 30 जून 2025 के बीच छात्र पोर्टल में पुनः लॉगिन कर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं पाठ्यक्रम का चयन करेंगे। छात्र अधिकतम दस महाविद्यालयों में आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का प्रिंटआउट सुरक्षित रखना आवश्यक होगा।
छात्रों को दोनों चरणों में फॉर्म भरना अनिवार्य होगा, तभी छात्र उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के पात्र माने जाएंगे। समर्थ पोर्टल की टीम द्वारा समय-समय पर छात्रों को प्रवेश संबंधी सूचनाएं ईमेल के माध्यम से भेजी जाएंगी, जिनका पालन अनिवार्य होगा। समस्त प्रवेश विश्वविद्यालयों की नियमावली के अनुसार ही संपन्न होंगे।
प्रवेश के समय छात्रों को अपने मूल पंजीकरण फॉर्म एवं सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा, जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी। डोईवाला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डीपी भट्ट ने कहा की सभी संबंधित छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि इस सूचना को अधिकाधिक साझा करें ताकि कोई भी छात्र प्रवेश से वंचित न रह जाए।