फाटो- श्री बदरीनाथ धाम मे हुआ ताजा हिमपात।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब-लोकपाल मंे हिमपात हुआ है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई।
रविबार को सुबह से मौसम ने करवट बदलना शुरू किया और दोपहर होते-होते श्री बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब-लोकपाल, नीती व माणा घाटियों के साथ ही गौरसों टाॅप एरिया मंे हिमपात शुरू हो गया, जो लगातार जारी है। बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब मे बीती रात्रि से ही हिमपात शुरू होने की सूचना है। निचले इलाकांे मंे बारिश के बाद एक फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। लेकिन ताजे हिमपात व बारिश ने काश्तकारांे के चेहरांे की रौनक लौटा दी है। बागवानी काश्तकार बिन वर्षात के बेहद परेशान हो चले थे। खासकर कुछ दिनों पहले ही काश्तकारांे ने सेब के कीमती पौधों का रोपण किया था, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण वे सूखने के कगार पर पहंुच गए थे। लेकिन अब निचले इलाकांे मंे बारिश के बाद काश्तकारांे ने राहत की सांस ली है।