थराली से हरेंद्र बिष्ट।
एक बार फिर से पिंडर घाटी के ऊंचाई पर बसे गांव की पहाड़ियों के साथ ही बुग्यालों में हो रहे हिमपात एवं घाटी क्षेत्रों में हो रही बूंदाबांदी के कारण क्षेत्र में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
मंगलवार को सुबह से ही इस क्षेत्र में मौसम आंख मिचौली का खेल खेलता रहा किंतु दोपहर ढाई बजे बाद क्षेत्र के आसमान में घने बादल छाने लगे और देर सायं बाद क्षेत्र के वेदनी, आली, बगजी, नवाल, डुंग्रिया बुग्यालों, भैकलताल, ब्रहमताल, झलताल, सुपताल के साथ ही ऊंचाई पर बसे घेस, हिमानी, बलाण, पिनाऊं, वांण, दिदिना, सौरीगाड़, तोरती, रामपुर, मानमती, पार्था, रुईसाण, रतगांव सहित अधिकांश ऊंचाई पर बसें गांवों की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई। जबकि कई निचले क्षेत्रों में बर्फीली हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने लगी। इसके बाद क्षेत्र में कड़ाके की ठंड एक बार फिर से लौट आई है। आम लोग ठंड से बचने के लिए जल्द ही अपने घरों में लौट गए। समाचार लिखे जाने तक मौसम के मिजाज बिगड़े हुए हैं।