प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली मे भी इस वर्ष का पहला हिमपात हुआ है।
श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब-,लोकपाल, फूलों की घाटी एवं नीती-माणा घाटियों मे हुए ताजे हिमपात के साथ ही हिमक्रीड़ा स्थल औली व गौरसों बुग्याल मे भी बर्फबारी हुई है।
औली मे हालांकि मामूली बर्फबारी हुई है लेकिन नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में ही बर्फबारी होने से पर्यटन ब्यवसायियों को उम्मीद हो चली है कि इस बार बर्फबारी खूब होगी और प्रकृति प्रेमी पर्यटकों का आवागम बढेगा।
औली में दस नंबर टावर से लेकर आठ नंबर टावर व कृतिम झील तक ताजा हिमपात हुआ है।