थराली से हरेंद्र बिष्ट।
शनिवार की तड़के से पिंडर घाटी के ऊंचाई पर बसे गांवों में जमकर बर्फबारी होने एवं घाटी क्षेत्र में रूक.रूक हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है।
शनिवार की तड़के से ही पिंडर घाटी के ऊंचाई पर बसे घेस, हिमनी, बलाण, हिमनी, वांण, दिदिनां, सौरीगाड़, रामपुर, तोरती, झलिया, रतगांव, पार्था, रूईसाण आदि ऊंचाई पर बसे तमाम गांवों में जमकर बर्फबारी शुरू हो गई है। इसके अलावा घाटी क्षेत्रों में रूक.रूक कर बारिश जारी है। बर्फबारी वाले गांवों में एक से तीन इंच तक बर्फ जम गई है। बर्फबारी एवं बारिश के कारण एक बार फिर जबकि घाटी क्षेत्रों में क्षेत्र में ठंड काफी अधिक बढ़ गई है।