वीडियो-देवाल के घेस घाटी में हो रही बर्फबारी के नजारे।
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिंडर घाटी के ऊंचाई पर बसें तमाम गांवों एवं उनकी पहाड़ियों पर एक बार फिर से हुई बर्फबारी एवं निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश के कारण ठंड काफी अधिक बढ़ गई हैं। किंतु बीतते साल के अंतिम दिनों में हो रही बर्फबारी एवं बारिश को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही देश.विदेश से पिंडर घाटी के तमाम पर्यटक स्थलों पर पूराने साल को विदा करने एवं नए साल का स्वागत करने जुटे लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के बाद देर सायं से पिंडर घाटी के घेस हिमानी बलाण, पिनाऊं, वांण, कुलिंग, दिदिना, लोहाजंग, उदेपुर, सौरीगाड़, झलिया, रामपुर, तोरती, मानमती, बधाणगढ़ी, रणगांव, रूईसाड़, कुनी पार्था सहित 2400 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर बसें गांवों को बर्फ की सफेद चादर ने अपने आगोश में समेट लिया है। इसके अलावा घाटी क्षेत्रों में कई घंटों तक झमाझम बारिश होती रही। पिंडर क्षेत्र के शीतकालीन पर्यटन के मशहूर हो रहे भैकलताल, ब्रहमताल, आली, बगजी, नवाली, आइजनटॉप, बधाणगढ़ी, ग्वालदम, लोहाजंग, दिदिना, वांण आदि स्थानों पर काफी बर्फबारी होने से यहां पहुंचे हजारों पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं।
यही नहीं इन स्थानों पर हैप्पी न्यू ईयर की पार्टियां मनाने की सोच रहें पर्यटकों एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों में उत्साह का संचार हो गया हैं। इधर इस वर्ष समय.समय पर हों रही बारिश एवं बर्फबारी से किसानों में रवि की अच्छी फसलों का उत्पादन होने की संभावना से काफी खुश हैं।