फ़ोटो..औली में जमने लगी बर्फ की परत।
प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ। 26 दिसम्बर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश की मौसम विभाग का पूर्वानुमान एकदम सटीक निकला। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और सायं होते-होते श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब.लोकपाल व हिमक्रीड़ा केंद्र औली सहित नीति.माणा घाटियों के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात शुरू हो गया।
विश्व विख्यात हिमक्रीड़ा केन्द्र औली में बर्फ की सफेद चादर बिछनी शुरू हो गई है, बर्फबारी का लुफ्त उठाने हजारों पर्यटकों का हुजूम औली की ओर उमड़ पड़े हैं। उर्गम व थेंग घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों वंशी नारायण, फ़्यूलानारायण व चिनाप घाटी में भी बर्फबारी शुरू हो गई है।
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है, मौसम विभाग ने 27 दिसम्बर को भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का पूर्वानुमान बताया है।