बद्रीनाथ, 05नवंबर।
बीती सायं से मौसम के करवट बदलने के बाद जहाँ ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फबारी शुरू हुई, वहीं निचले इलाकों मे जोरदार वारिश से कड़ाके की ठंड भी शुरू हो गई है।
श्री बद्रीनाथ धाम मे हुए ताजे हिमपात के बाद बद्रीनाथ पहुंचे श्रद्धालु बर्फ को नजदीक से देख आनंदित हो उठे, बर्फबारी के कारण पूरे क्षेत्र मे ठंड ने भी दस्तक दे दी है,।
श्री बद्रीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंट साहिब -लोकपाल, फूलों की घाटी व नीती घाटी मे भी बर्फबारी हुई है।












