फोटो.. बर्फबारी के बीच स्कीइंग स्लोप की ओर जाते पर्यटक ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। औली सहित पूरे सीमांत क्षेत्र मे दूसरे दिन भी जोरदार बर्फबारी हुई। निचले इलाको मे मूसलाधार वर्षा के बाद कडाके की ठंड जारी है।
मौसम विभाग के दो दिनो के हिमपात की चेतावनी के दूसरे दिन भी पूरे सीमांत क्षेत्र मे जोरदार हिमपात हुआ है। नीती.माणा घाटियों सहित बदरीनाथए भविष्य बदरीएए हेमकुंड साहिबए फूलो की घाटीए उर्गम व सलूड.डंुग्रा घाटियों मे जोरदार हिमपात की खबरे हैं। भारत.तिब्बत सीमा की अग्रिम चैकियाॅ बर्फ से लकदक हो गई है।
विश्व विख्यात हिमक्रीडा केन्द्र औली मे सुबह से मौसम एकदम पैक था और दोपहर होते.होते सीधे हिमवर्षा होने लगी। औली मे दोपहर दो बजे से शुरू हुआ हिमपात खबर लिखने तक लगातार जारी था। हिमपात के साथ ही औली पंहुचे पर्यटको ने हिमवर्षा का जमकर आंनद उठाया। हिमपात के दौरान ही पर्यटको ने चियर लिफट से आवागमन कर औली की स्कीइंग वादियों का नजारा नजदीक से निहारा।
औली मे हिमपात होते देखने के लिए पर्यटको का दिनभर आवागमन जारी रहा। सडक व रज्जुमार्ग से पूरे दिन पर्यटक औली को ओर जाते देखे गए। औली मे जीएमवीएन कैपस मे करीब आठ इंच तक बर्फ जम चुकी हैं। जबकि स्कीइंग स्लोप व दस नबंर टावर तक करीब एक फीट तक बर्फ जमी है।
बर्फबारी के बाद अब औली मे जीएमवीएन शीध्र ही अपने स्कीइंग कोर्स शुरू कराऐगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आठ जनवरी से पहला सात दिवसीय कोर्स शुरू किया जाना है। निगम के स्कीइंग प्रशिक्षक प्रदीप मंद्रवाल के अनुसार आठ जनवरी के लिए पूर्व मे एडवाॅस बुकिंग हुई थी लेकिन किन्ही कारणो से प्रशिक्षु आठ तक नही पंहुच पा रहे है। लेकिन अब बर्फबारी होने के बाद स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए जीएमवीएन को लगातार बुकिंग हेतु फोन आने लगे है।
बहरहाल औली मे दूसरे दिन भी बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने होटलो से बाहर निककर जमकर बर्फ मे खेला व एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेककर आंनद उठाया।