औली /ज्योतिर्मठ, 20फरवरी।
विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली की हसीन वादियां एक बार फिर बर्फ से लकदक the हो गई है, सुबह से मौसम ने मिजाज बदला तो ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे सीधे हिमपात ही शुरू हुआ और निचले इलाकों मे तेज वारिश।
औली-गोरसौं बुग्यालों के साथ ही श्री बद्रीनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल, फूलों की घाटी के साथ ही नीती -माणा व उर्गम घाटियों मे भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
ताजे हिमपात के बाद पूरे सीमावर्ती क्षेत्र मे एक बार फिर कड़ाके की ठण्ड भी शुरू हो गई है, बर्फबारी के बाद जहाँ पर्यटन कारोबारी व सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं शुक्रवार से शुरू हो रही उत्तराखंड हाई स्कूल एवं इंटरमीडियट की बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी ठंड को लेकर काफी परेशान दिख रहे हैं।
ऐसा पूर्व वर्षो मे भी देखा गया, शीतकाल की छुट्टी तो बिन वारिश व बर्फबारी के निपट गई लेकिन ठीक बोर्ड परीक्षा से पूर्व मौसम ने रुख बदल दिया।
इधर बर्फबारी के बाद स्कीइंग के गुर सीखने को आतुर पर्यटकों ने भी पुनः सात दिवसीय एवं चौदह दिवसीय स्कीइंग प्रशिक्षण के लिए बुकिंग कर ली है।
जीएमवीएन के मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी के अनुसार ताजे हिमपात के बाद अब तक दस प्रशिक्षणार्थियों ने स्कीइंग कोर्स के लिए संपर्क किया है।