थराली से हरेंद्र बिष्ट।
एक बार फिर से पांचवें दिन बाद फिर से पिंडर घाटी के ऊंचाई पर बसे गांवों एवं उनकी पहाड़ियों में शुरू हुई बर्फबारी एवं घाटी क्षेत्रों में शुरू हुई बारिश से पुनः ठंड बढ़ गई हैं।
पिछले सप्ताह 3 फरवरी तक क्षेत्र के 19 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई पर बसे क्षेत्रों में हुए भारी हिमपात के बाद अभी बर्फ पिघल भी नहीं पाई थी कि आज एक बार फिर से पिंडर घाटी के ऊंचाई पर बसें घेस, हिमानी, बलाण, पिनाऊ, लोहाजंग, वांण, दिदिना कुलिंग, मंदोली, धूरा, सौरीगाड़, मानमती, झलिया रामपुर, तोरती, कुनी, पार्था, रतगांव, रूईसाण सहित अन्य गांवों एवं इनकी पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई हैं। जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई हैं। जिससे एक बार फिर से क्षेत्र में ठंड काफी अधिक बढ़ गई हैं। समाचार लिखे जाने तक बर्फबारी एवं बारिश का सिलसिला जारी है।











