थराली से हरेंद्र बिष्ट।
रविवार की देर सांय से पिंडर घाटी की ऊंची पहाड़ियों एवं बुग्यालों में एक बार फिर से बर्फबारी होने एवं घाटी क्षेत्रों बर्फीली हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने के कारण क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। जिससे यहां का सामान्य जनजीवन प्रभावित हो कर रह गया है।
रविवार को पूरे क्षेत्र दिनभर बादल छाए रहे।देर सांय से क्षेत्र के रुपकुंड, होमकुंड, ज्यूरागली, शीलासमुद्र, वेदनी, आली, बगजी, राजा, डुंगिया बुग्यालों सहित अधिकांश ऊंचाई पर स्थित पहाड़ियों एवं बुग्यालों में इस महीने दूसरी बार पुनः बर्फबारी शुरू हो गई हैं। जबकि निचले क्षेत्रों में बर्फीली हवाओं के साथ कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी शुरू हो गई हैं। जिससे क्षेत्र में शीतलहर शुरू हो गई हैं। बर्फीली हवाओं के चलने के कारण आम लोग जल्द ही अपने आसमानों पर चलें गए जिससे प्रमुख बाजारों एवं कस्बों में सांय से ही सन्नाटा छा गया हैं। समाचार लिखे जाने तक बर्फबारी एवं बरसात तेज होने की संभावना जताई जा रही है।