उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिन हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार नए साल के अवसर पर उत्तराखंड में बारिश और बर्फ़बारी की संभावना है। फिलहाल जो शीतलहर चल रही है वो भी लोगों को घरों में रजाई के रहने को मजबूर कर रही है कई शहरों में रात को पारा 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया है देहरादून समेत प्रदेश के कई मैदानों भागों में ठंड चरम पर है।
28 दिसम्बर की रात देहरादून में तापमान 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पिछले सालों के बाद तापमान इतना नीचे गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर और एक जनवरी को प्रदेशभर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रह सकता है। इसके चलते हल्की बारिश और उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में फिलहाल से सर्दी से निजात मिलने की संभावना नहीं है।