प्रकाश कपरूवाण, जोशीमठ।
चारों धामो को खोले जाने की वाट जोह रहे चार धाम व हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल मार्ग के ब्यवसायियों को एक बार फिर झटका लगा है, अब 18अगस्त तक नही कर पाएगें हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल के खूबसूरत वादियों के दीदार,। धामों को श्रद्धालुओ के लिए 18अगस्त तक बन्द रखे जाने के फरमान के बाद पर्यटक व श्रद्धालु चाहकर भी इन स्थानों तक नही पंहुच पा रहे है।
उत्तराखण्ंड के धामों मे जहाॅ कोरोना महामारी व गाइड लाइन के कारण सन्नाटा पसरा है,वहीं पर्यटक व ट्रैकिंग स्थलांे मे पर्यटकों को हुजुम उमड रहा है, मानों कोरोना ने तय कर रखा हो कि धामों मे जाने वालो को अपनी चपेट मे लूंगा और पर्यटक स्थलों पर जाएंगे तो छूने से भी कतराउॅगा। इन दिनों इस अजीबो-गरीब स्थिति से से चारों धामों के साथ ही हेमकुण्ड-लोकपाल के के मार्गो मे यात्रा पर निर्भर हजारों-हजार लोग गुजर रहे है।
इस वर्ष चारों धामो के कपाट 18मई तक खुल चुके थे,और 25मई को हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल के कपाट भी खोले जाने थे, लेकिन इन धामों मे श्रद्धालुओं के पंहुचने की अब भी मनाही है,जो न्यायालय के ताजे आदेश के बाद 18अगस्त तक एक बार फिर बढाई गई है। हाॅलाकि राज्य सरकार चारों धामों की यात्रा खोलने के लिए सुप्रीम कोर्ट की चैखत तक पंहुची है, लेकिन नतीजा अभी तक कुछ भी नही निकल सका।
चारो धामों के तीर्थपुरोहित, हकहकूकधारी समाज व ब्यवसायी यात्रा को खेाले जाने की मंाग को लेकर धामों मे धरना-प्रदर्शन व आन्देालन कर रहे है, वही राज्य के पर्यटन व ट्रैकिंग स्थल तक पर्यटक आसानी से पंहुच रहे है। पर्यटक विश्व धरोहर फूलों की घाटी तो पंहुच रहे है, लेकिन चाहते हुए भी मात्र पाॅच किमी0 की दूरी पर स्थित हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल नही जा सकते।
इन दिनो हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल का रमणीक दृष्य तो बेहद खूबसूरत है ही, घाॅधरिया से हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल के पूरे पाॅच किमी मार्ग हरियाली व किस्म-किस्म के फूल खिले है,हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल व लक्ष्मण मंन्दिर के आसपास भी लहलहाती हरियालाी पर्यटको व श्रद्धालुओं का बेसब्री से इंतजार कर रही है, लेकिन सरकार व न्यायालय के बीच फॅसा चारधाम यात्रा को खोलने का मामला अब 18अगस्त तक तो बढ ही गया है।
अब देखना होगा कि उत्तराखंण्ड सरकार चारधाम यात्रा खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे कितनी मजबूती के साथ पैरवी करती है,इस पर चारों धामोे की यात्रा खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हजारों तीर्थ पुरोहित व यात्रा मार्ग के ब्यवसायियों की नजरंें रहेगी।











