टिहरी: एक ओर जहां सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर भी सरकारी स्कूलों की हालत नहीं सुधार पा रही है, वहीं दूसरी ओर कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो स्कूल के विकास कार्यों के लिए सरकार के भरोसे न बैठकर स्वयं के संसाधनों से अपने विद्यालय को संवार रहे हैं।
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढुंगीधार के चार शिक्षकों ने स्वयं के संसाधनों से विद्यालय को संवार कर अन्य शिक्षकों के लिए मिसाल पेश की।
मेरा विद्यालय मैं ही संवारू अभियान के तहत राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढुंगीधार के शिक्षक रविंद्र खाती, विजय जोशी, मोर सिंह असवाल व रूकसाना अली ने मिलकर विद्यालय की तस्वीर बदलने का जिम्मा उठाया।
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ढुंगीधार में चारों शिक्षक स्वयं के प्रयासों व सामुदायिक सहभागिता से जुटाए संसाधनों से विद्यालय में रंगाई-पुताई से लेकर स्कूल की दीवारों पर स्लोगन व पेंटिंग का कार्य कर कायाकल्प करने में जुटे हुए हैं।
साथ ही गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में आयोजित झांकियों में विद्यालय को दो बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही विद्यालय में कम्पयूटरीकृत स्मार्ट क्लास शुरू कर छात्रों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाने का कार्य किया जा रहा।
विद्यालय की शिक्षण गतिविधियों से प्रभावित होकर कई अभिभावकों ने विभिन्न प्राईवेट स्कूलों से अपने बच्चों का दाखिला ढुंगीधार विद्यालय में कराया वर्तमान में विद्यालय में 93 छात्र संख्या विद्यालय में अवकाश के दिन भी कई शिक्षक छात्रों को क्राफ्ट, कठपुतलियां बनाना एवं खेलकूद का भी अभ्यास करा रहे हैं।
शिक्षक रविंद्र खाती को मिल चुका है सम्मान-
नवाचारी प्रयोग करने वाले चार शिक्षकों में शामिल शिक्षक रविंद्र खाती को नवाचारी कार्यक्रमों पर प्रदेश के शिक्षा व जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर चुके हैं। शिक्षक रविंद्र खाती के प्रयासों से पूर्व में विद्यालय के सात छात्र-छात्राओं का चयन भी राज्यस्तरीय कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता के लिए हो चुका शिक्षक रविंद्र खाती ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ अन्य खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।