डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी में साइबर क्राइम जागरूकता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार को फाइंडफिन फाउंडेशन की ओर से अयोजित हुई कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर बिनोद डोभाल ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से सम्बंधित जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया के दौरान सावधानियां एवं जरूरी जानकारी, ऑनलाइन बैंकिंग, वित्तीय सम्बन्धी जानकारी एवं उनसे बचाव के तरीके बताये। इसके आलावा मुख्यतः कृत्रिम बुद्धिमत्ता डीप फेक, डिजिटल अरेस्ट, बैंकिंग फ्रॉड, डेबिट कार्ड इत्यादि द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव, साइबर अपराध की रिपोर्टिंग सम्बंधित जानकारी भी दी। इस दौरान प्रधनाचार्या आरती चितकारिया, आशुतोष आदि रहे।