
रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर समाज की वरिष्ठ एवं समाजसेवी महिलाओं को किया सम्मानित।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंडल अध्यक्ष सुषमा चौधरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सुषमा चौधरी कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को साकार करते हुए समाज में एक नया संदेश देना है उन्होंने महिलां दिवस के उपलक्ष पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ है वह आज पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर समाज को राष्ट्र को नई दिशा देने में सहयोग कर रही हैं महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है परिवार की जिम्मेदारी हो या समाज की महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदर लोधी, पूर्व सभासद रेनू बाला, अर्चना कौशल, वरिष्ठ भाजपा नेत्री राममूर्ति ताई, संगीता देवी, आनंदी यादव, सुधा पांडे, सुभाष पाल, मोहन कोठियाल, राकेश कोठारी, आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।











