फोटो- जोशीमठ नगर के सिंहधार वार्ड मे आयेाजित कार्यक्रम मे स्थानीय निवासी व पूर्व सैनिक ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सैन्य धाम के लिए शहीदों के आंगन से मिटटी एकत्रित कर पूर्व सैनिक प्रतिनिधि के सुपुर्द की गईं, जोशीमठ ब्लाक के पॉच शहीदों के आंगन से मिटटी एकित्रित की गई।
सैन्य धाम के लिए राज्य के प्रत्येक शहीद के आंगन की मिटटी को पंहुचाने के कार्यक्रम के तहत सीमान्त पैनखंण्डा विकास खंड जोशीमठ मे यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। पॉचों शहीदों के आंगन की मिटटी को कलश मे रखकर पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि को सौंपा गया।
जोशीमठ ब्लाक के पाखी गॉव के शहीद सूबेदार दुर्गा प्रसाद डिमरी, बरोसी गॉव के शहीद रमेश चन्द्र नौटियाल, जोशीमठ नगर के सिंहधार वार्ड के शहीद फते सिंह पंवार, ओचा-रविग्राम के शहीद गंगा सिंह मेहर व चोरमी-पैयां बडागॉव के शहीद त्रिलोक सिंह रावत के परिजनों ने आंगन की मिटटी कलश मे भेंट कर पूर्व सैनिक प्रतिनिधि हरि सिंह राणा के सुपुर्द की।
इस कार्यक्रम मे संबधित गॉवों के ग्रामीणों के अलावा पूर्व सैनिकों व जन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। जोशीमठ के सभी पॉचों शहीदों के आंगनो मे पूर्व सैनिक संगठन के जिला कोर्डिनेटर सूबेदार भागवत प्रसाद थपलियाल, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सूबेदार प्रेेमा नंन्द भटट,सुरेन्द्र सिंह नेगी आदि शामिल हुए। जबकि जोशीमठ नगर के सिंहघार मे शहीद फते सिंह पंवार के घर-आंगन मे हुए कार्यक्रम मे पूर्व कैबनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंण्डारी, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, सभासद नितिन ब्यास सहित अन्य लोग शामिल रहे।
नगर के ही रविग्राम वार्ड के ओचा मे शहीद गंगा सिंह मेहर के आंगन मे हुए कार्यक्रम मे रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमूरी, पूर्व सैनिक विक्रम सिंह भुज्वांण व आचार्य कुशलानन्द बहुगुणा व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। चोरमी बडागॉवके शहीद त्रिलोक सिह रावत के बुजुर्ग पिता शेर सिह रावत, माता राधा देवी व पत्नी मीरा देवी जब आंगन की मिटटी कलश मे भेंट कर रहे थे तो वहॉ मौजूद सभी की ऑखें नम हो गई। यहॉ हुए कार्यक्रम मे भाजपा के बरिष्ठ नेता राकेश भंण्डारी, भूपाल सिंह रावत, कुशल सिंह कमदी, बडागॉव की प्रधान विमला भंण्डारी, क्षेत्र प्रचायत सदस्या लक्ष्मी रावत,उप प्रधान हेमन्त रावत,युवा नेता अजीत पाल रावत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।











