रिपोर्ट -सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : सैनिकों की समस्याओं एवं उनके परिवादों को दर्ज करने सहित उनके निराकरण हेतु शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिला कार्यालय में नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया है कि जनपद में सेवारत तथा सेवानिवृत्त सैनिकों की समस्याओं/परिवादों को दर्ज करने तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को भेजने,उनका अनुश्रवण और निस्तारण कर पंजिका में दर्ज करने तथा सेवारत तथा सेवानिवृत्त सैनिक को सूचित करने के लिए जिला स्तर पर उन्हें नोडल अधिकारी नामित किया गया है।उन्होंने अवगत कराया है कि सैनिकों की समस्या एवं शिकायतों के संबंध में उनके दूरभाष नंबर 9412368661अथवा मेल आईडी dmrudraprayag@gmail.com या oc.co.rpg@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है।











