रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
देश के सबसे बड़े प्रान्त उत्तर प्रदेश के यस्वशी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लगातार दूसरी बार सत्ता सम्भालने के साथ.साथ देवभूमि उत्तराखण्ड का भी गौरव बढाया है।
जनपद रुद्रप्रयाग से सांसद प्रतिनिधि एवं जखोली ब्लाक के भाजपा के कर्मठ समाजसेवी नेता कुलेन्द्र सिंह राणा योगी आदित्यनाथ को बधाई, शुभकामनाए देते हुए कहा कि लोकप्रियता के उच्च शिखर पर आसीन देवभूमि उत्तराखण्ड का यशस्वी बेटा योगी आदित्यनाथ महाराज का देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में दूसरी बार पुनः प्रचण्ड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर देवभूमि एवं समस्त देशवासियों को बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि देश के आदर्श प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य, आशीर्वाद से एवं आपके कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरन्तर विकास के नित नये आयाम गढ़ते हुए उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश बनेगा। हम उत्तराखण्डीयो को भी आपके पद चिन्हों पर चलने की सीख मिलती रहेगी।










