फोटो-पौधरोपण करते हुए फुटबॉल एसोसिएशन व वन विभाग के अधिकारी व वनकर्मी।
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। स्वर्गीय शशिधर भट्ट स्मृति खेल संस्था एवं जिला फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लालपानी स्पर्श गंगा पार्क में वृक्षारोपण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम जिला पंचायत पौड़ी के पूर्व उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला के नेतृत्व में वृक्षा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कालागढ़ वन प्रभाग के एसडीओ वृज शर्मा, रेंजर लैंसडौन प्रभाग के बौठियाल, स्टेडियम कोटद्वार के उप क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, हॉकी कोच महेश्वर सिंह नेगी, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल कोच सुनील रावत, मनीष भट्ट, सिद्धार्थ रावत, ऋतिक नेगी, पौड़ी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत उपाध्यक्ष हरीश वर्मा, हरीश नेगी, गोपाल जसोला आदि उपस्थित रहे।











