रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा बुधवार को एयरपोर्ट तिराहे से जॉलीग्रांट चौकी तक सड़क के किनारे विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित कर कूड़ा निस्तारण स्थल पर ले जाकर निस्तारित करवाया गया।
नगर पालिका परिषद द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि वह किसी भी प्रकार का कूड़ा वन क्षेत्रों में ना गिराकर नगर पालिका की गाड़ी को दें साथ ही शहर में जगह.जगह लगे डस्टबिन पर पर कूड़े को डालें।
अभियान के दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट और सफाई निरीक्षक सचिन सिंह रावत, परमीत, अमित कुमार, आशीष, सिद्धार्थ, तपस एवं अन्य पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।