गैरसैंण। राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ाप्रतियोगिता संपन्न हो गयी है। क्रीडा प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरूवार को 800 मीटर दौड बालक वर्ग में चंद्रबीर, सुनिल, विजय और बालिका वर्ग में सुनीता, पूजा रावत और पूजा मढवाल तथा 1600 मीटर दौड में बालक वर्ग में शिशुपाल रोशन, चन्द्र वीर और बालिका वर्ग में सुनीता पूजा रावत और
पूजा मढवाल प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
बैटमिंटन बालक वर्ग में सुनीलकुुमार और बालिका वर्ग में सीमा खत्री तथा कैरम प्रतियोगिता में प्रियंका नेगी व जीवन सिंह तथा शतरंज में सूरज कुमार अब्बल रहे। इस अवसर पर प्राचार्य ए आर अंसारी, क्रीडा प्रभारी डा0 रामचन्द्र सिंह नेगी, डा0 सुबोध कुुमार, सतीश चंद्र, ललित बिष्ट, हरीश चंद्र, रेनू सनवाल, अनुज सिंह, शिवराज शाह, पंकज ढौंडियाल, प्रदीप सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।