ज्योतिर्मठ, 04अक्टूबर।
गढ़वाल लोकसभा के अंतर्गत एक मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने की मांग पर केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर गढ़वाल सांसद अनिल वलूनी ने युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार ब्यक्त करते हुए स्वीकृत मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण ज्योतिर्मठ के रविग्राम मे किए जाने का आग्रह किया है।
सांसद वलूनी का पत्र पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं एवं युवा खेल विकास समिति के पदाधिकारियों आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।
गौरतलब है कि इस वर्ष हुए नगर पालिका चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशी सुषमा डिमरी के प्रचार के दौरान जोशीमठ के मुख्य चौराहे पर चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए जोशीमठ मे मिनी स्टेडियम की घोषणा की थी जो पूरी हुई। स्टेडियम की स्वीकृति पर पूरे पैनखंडा मे खुशी की लहर है।
नगर भाजपा के नेतृत्व मे आयोजित कार्यक्रम मे आतिशबाजी व खुशी जताने वालों मे बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं विजय कपरवान, पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जोशीमठ नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती, महामंत्री समीर डिमरी, जिला मंत्री प्रवेश डिमरी, युवा खेल विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ राणा, कोषाध्यक्ष ललित थपलियाल, सूरज भुजवान, सभासद प्रदीप पंवार, बरिष्ठ भाजपा नेता भगवती प्रसाद नंबूरी, बद्री प्रसाद बगवाड़ी, सुभाष डिमरी, श्रीराम डिमरी, नगर उपाध्यक्ष अनिल सकलानी व सुखदेव महिपाल, पूर्व निदेशक मुकेश कुमार, शुभम रावत, नगर मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी साह, नगर मंडल मंत्री अंजू फरसवान, गौरव नंबूरी, कांता साह, बबली राणा, सुषमा डिमरी, लता भुजवान, सुमेधा भट्ट, विजिया ध्यानी, वेजयंती कुयाल आदि अनेक लोग मौजूद रहे।