रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
वर्तमान समय में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है साथ ही कोरोना महामारी की तीसरी लहर गहराती जा रही है। परन्तु कुछ लोग बेफिक्री से कोरोना गाइडलाइन एवं यातायात नियमों को न मानते हुए खुलेआम घूम रहे हैं।
जब पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा ऐसा देखा गया तो उन्होंने स्वयं ही मुख्य बाजार रुद्रप्रयाग में अपना वाहन साइड पर खड़ा कर चेकिंग शुरू कर दी।
कोविड नियमों तथा यातायात नियमों को न मानने वालों को नियमों का पालन किए जाने की हिदायत दी गई तथा भविष्य में इस प्रकार से नियमों का पालन न करने वालों का चालान किए जाने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।
साथ ही लोगों से भी अपील की गई कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करेंएआदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत चेकिंग में भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।साथ ही यातायात नियमों का भी पालन करें।
पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने कहा कोरोना एवं यातायात नियमों का पालन आपकी अपनी सुरक्षा के लिए है तथा आपके स्वयं के हित में है, अन्यथा इस दशा में पुलिस प्रशासन द्वारा चालान की कार्यवाही की जाएगी।