चमोली,लक्ष्मण सिंह नेेेेगी : जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र दशोली के अंतर्गतपाणा ईरानी झींझी गांव आते हैं यह गांव 1970 से पहले पर्यटन के लिए देश के मानचित्र में जाने जाते हैं इसमें गोणा ताल के नाम से क्षेत्र प्रसिद्ध रहा अंग्रेजों के समय में भी हैं अंग्रेज जल क्रीड़ा पहुंचते थे1970 की बाढ़ के कारण यह काफी पिछड़ गया आजकल चल रहे आमरण अनशन के संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय नेगी ने कहा कि शासन प्रशासन को लोगो ने कुंभकर्णी नींद से जगाया है लेकिन हमारे गांव पाणा ईरानी झींझी के विकास से कोसों दूर हो चुकी जनता को अपने हक की लड़ाई को कैसे लड़ा जाता है इसको भी सिखाया है इस पुनीत कार्य को आपने केंद्र से लेकर राज्य की सरकारों को जागृति किया है सरकार के पास पाणा ईरानी झींझी की पीड़ा को पहुंचाया इस के लिए में लोगों का में दिल से धन्यवाद करता हूं आंदोलन की लड़ाई एक लंबी लड़ाई है सरकारी कर्मचारी अपनी नौकरी को पूरा करने के लिए लगातार झूठी सूचना देते हैं अधिकारी नेताओं के सामने झूठ बोलते हैं वर्ष 2014 में पाणा ईरानी क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रथम चरण की कटिंग हो रही थी आज तक आज तक यह सड़क पाणा गांव तक नहीं पहुंच पायी यहां पर कई नेता लोग बड़े स्तर पर भी बात करते रहे कोई सुनने वाला नहीं है झींझी पुल की मांग एक लंबे समय से होती रही किंतु इस पर लगातार लापरवाही होती रही है लापरवाही करने मेंप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारी पीछे नहीं है जैसे पुल नहीं बन पाया लोग संघर्ष कर रहे हैं और आजकल आमरण अनशन की कार्यवाही चल रही है जब तक सड़क की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक ग्रामीणों संघर्ष करते रहेंगे।
सही मायने में आज जो थोड़ी सी हरकत शासन प्रशासन द्वारा पाणा ईरानी मोटर मार्ग, झींझी मोटर पुल पर किया जा रहा है। लोगों ने द्वारा संघर्ष ग्रामीणों में जो विकास की जोत जलाया है इस पुनीत कार्य के सूत्रधार आप आपके साथ पाणा ईरानी झींझी की सम्मानित जनता का साथ है
इस आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाने में हमारी मातृ शक्ति का पूर्ण साथ है। मातृ शक्ति के अभाव में कोई भी कार्य पूर्ण नही होता है इसलिए मेरा व्यक्तिगत महिलाओं से अपील है आपने पहले दिन से उन्नीसवीं दिन तक जो समय आंदोलन को दिया आगे भी आप योंहि सहयोग अवश्य देगें।पाणा गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहन पहाड़ी ने कहा कि डोकोफर संघर्ष जारी रखना चाहिए जब तक हमारी जीत नहीं हो जाती है।
अब तो विकास कार्यों से पाणा ईरानी झींझी की जनता को कोई भी शासन प्रशासन नही रोक सकता है क्योंकि आपके साथ हमारी मातृ शक्ति के साथ साथ ग्रामीण युवा शक्ति बड़े बुजुर्ग लोग हाथ से हाथ एक साथ खड़े है।