देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में 157 तकनीकी पदों भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ये तकनीकी पद विद्युत विभाग, प्राविधिक शिक्षा, जनजाति कल्याण, और उरेडा के अंतर्गत आते हैं।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार सबसे अधिक पद प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 109 पद आते हैं, उरेडा में 13 पद भी इसमें शामिल हैं। 5 अक्टूबर को आयोग द्वारा इन रिक्तियों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई। आन लाइन आवेदन 12 अक्टूबर से शुरू होंगे। 25 नवंबर 2021 को आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है। लिखित परीक्षा मार्च 2022 में होने की संभावना है।
आयोग द्वारा आवेदन के लिए ओटीआर अर्थात वन टाइम रजिस्टेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। प्रत्येक आवेदनकर्ता को ओटीआर पंजीकरण करना होगा। ओटीआर में भरी गई जानकारी आवेदन का हिस्सा बनेगा। आवेदन करने से पूर्व ओटीआर को सावधानी पूर्वक भरने की हिदायत आयोग द्वारा दी गई है। आवेदक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।