रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज में उत्तराखंड संस्कृति दिवस धूमधाम से मनाया गया।इसके चलते विद्यालय में पहाड़ की पौराणिक परम्पराओं पर आधारित लोक गीतों का भब्य मंचन किया गया।इस दौरान नन्दा राजजात पर आधारित प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।जिसका छात्र-छात्राओं व अतिथियों ने खूब आनन्द लिया।साथ ही स्थानीय पकवानो को भी परोसा गया.
आपको बताते चले कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 24 दिसम्बर को उत्तराखण्ड आंदोलन के प्रणेता इंद्रमणि बडोनी जिन्हे उत्तराखंड का गांधी भी कहा जाता है उनके जन्मदिन को संस्कृति दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय लिया गया।
मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण अधिकारी उमेश रावत,पीटीए,अध्यक्ष राजेंद्र नौटियाल,प्रधानाचार्य आर एस भदौरिया ने सरस्वती एंव इंद्रमणि बडोनी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पाण्डव नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये,वहीं कला अध्यापिका दिव्या नौटियाल ने नंदा देवी राजजात व जौनसार संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य नृत्य की भी प्रस्तुतदी।
विद्यालय के संगीत अध्यापक मनोज थापा ने उत्तराखण्ड राज्य गीत की शानदार प्रस्तुति दी।वहीं विद्यालय प्रशासन के विशेष निमन्त्रण पर पहुंचे कलश साहित्य संस्था के ओमप्रकाश सेमवाल ने एक आंदोलन हिमालय सुल्गुणु,मुरली दीवान ने मंगतू गड़ाकोश व्हेगी,जगदम्बा ने बचपने कविता सहित अन्य कविताओं की मनभावन प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यूएस रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड देश के राज्यों में सबसे खूबसूरत राज्य है।यहां की परंपरा व संस्कृति अलग स्थान रखती है।हम सबको मिलकर अपनी इस लोक संस्कृति को बचाने एंव देश विदेशो तक पहुंचाने के लिए प्रयास करना है
विद्यालय के प्रधानाचार्य आरएस भदौरिया ने छात्र-छात्राओं को अपनी संस्कृति व सभ्यता को जीवित रखने में अपना योगदान देने पर जोर दिया।कहा कि उत्तराखंड के महान आंदोलनकारी इंद्रमणि बडोनी जिन्हे उत्तराखंड का गाँधी कहा जाता है उनके सपनो का राज्य बनाने ने सभी को आगे कर संकल्प लेना होगा
कार्यक्रम में पीटीआई अध्यक्ष राजेंद्र नौटियाल,दिनेश कोठरी,शशि पुरोहित,नरेश जमलोकी,विनोद भट्ट,एनएसएस प्रभारी सन्तोष पंवार,बीएस जेठुड़ी,दिनेश पुरोहित,रश्मि नेगी,पूर्व सैनिक महिपाल जगवाण छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।