फोटो-गुलाबकोटी गाॅव के ऊपर से गिरते पत्थर ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। गुलाबकोटी गाॅव के ऊपर पहाडी से विशालकाय पत्थर गिरा। बाल-बाल बचे ग्रामीण। जिपं सदस्य ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप विद्युत परियोजना निर्माण कर रही संस्थाओ से तत्काल ब्लास्ट रूकवाने की मांग की।
प्रखंड के गुलाबकोटी ग्राम पंचायत झिडंका नामक तोक मे जहाॅ गाॅव की बीस से अधिक परिवार स्थाई रूप से निवासरत है। गाॅव के ठीक ऊपर की पहाडी पर एक विशालकाय बोल्डर कई महीनो से अटका हुआ था और जिसके गिरने का भय गा्रमीणों को सतंा रहा था। परेशान ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पूर्व मे भी शिकायत पत्र देकर ग्रामीणो के जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। तब एसडीएम स्तर से ईई लोनिवि तथा भू-वैज्ञानिक जिला टास्क फोर्स को पत्राचार कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की अपेक्षा की गई थी । लेकिन एसडीएम द्वारा बीती अप्रैल 2019को दिए गए पत्र का भी कोई असर इन महकमो पर नही हुआ और नतीजन शुक्रवार तडके विद्युत परियोजना का निर्माण कर कार्यदायी संस्थाएं टीएचडीसी व एससीसी द्वारा किए भारी विस्फोट के बाद उक्त बोल्डर पहाडी से खिसकर गाॅव की ओर लुढक गया। संयोग से कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन नुकसान का अंदेशा अभी भी बना हुआ है।
क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी व निर्वतमान प्रमुख प्रकाश रावत ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बोल्डर गिरने की जानकारी देते हुए कहा कि विद्युत निर्माण मे लगी संस्थाओ से भारी ब्लास्ट रोकने व गाॅव के ऊपर आवश्यक ट्रीटमेंट करने का आग्रह किया है। ज्ञापन मे ब्लास्ट के कारण गाॅव के मकानो मे आ रही दरारों का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा की गई है।












