सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में एनएसयूआई एवं छात्र संघ के नेतृत्व में पूर्व में रखी गई मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।
आपको बता दे पूर्व में भी एनएसयूआई एवं छात्र संघ द्वारा पत्र के माध्यम से विवि के समुख अपनी मांगे रखी गई थी, परन्तु विवि द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी। जिससे मजबूर होकर छात्रों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा।
इस सम्बन्ध में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष तनुज पुरोहित का कहना है कि महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम एवं पत्रों के माध्यम से कई बार विवि को अवगत करवाया गया लेकिन अभी भी विवि ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, नया सत्र शुरू होने को है लेकिन विवि द्वारा अभी तक विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा एवं बैक परीक्षा को लेकर स्प्ष्ट दिशा निर्देश जारी नही कर पाई है।

छात्र संघ अध्यक्ष परमजीत रावत ने कहा कि पूर्व में भी विवि को पत्र लिखा गया था विवि छात्र एवं छात्र संघ की अनसुना कर रही है, सम सेमेस्टर के पूर्व में 2019 में होने वाली बेक परीक्षा अभी तक नहीं करवा पाई है। साथ ही विवि प्रतिनिधि लवकुश भट्ट का कहना है अगर विवि प्रसाशन छात्रों की समस्याओं को लेकर गम्भीर नहीं हुआ तो छात्र आमरण अनशन पर बाध्य रहेंगे।
महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति होने के बावजूद महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्यो के भरोसे चल रहा है जिससे समस्त छात्र संगठनों ने रोष व्याप्त किया। इस प्रदर्शन में जिला संयोजक एनएसयूआई रुद्रप्रयाग अरविंद गुसाईं, पवन राणा छात्र नेता उमा शंकर, धर्मेंद्र, रोहित कोठियाल, सागर आगरी, रंजन कुमार विशालाक्षी डिमरी, अंजलि नेगी, काजल रावत आदि मौजूद थे।










