गैरसैंण। राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण के बी ए षष्टम और एम ए द्वितीय सेमेस्टर के भूगोल विषय के छात्र छात्राऐं तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए सोमवार को रवाना हुए।
जानकारी देते हुए भूगोल के प्रभारी सतीश चन्द्र ने बताया कि भ्रमण दल रानीखेत, अल्मोडा, नैनीताल का भ्रमण कर जानकारियां जुटायेगा। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थी खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों के आधार पर परिभाषित करते हैं। साथ ही एक आलौकिक अनुभूति जागृत होती है जिससे व भारत की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति का विशेष वोध करते हैं। इसके अतिरिक्त छात्रों को समूह में रहने की प्रवृति, आत्मविश्वास और भाईचारे की भावना जागृत होती है। भ्रमण दल में सहायक प्राध्यापक सुनील सिंह, रेनू सनवाल, अनुज सिंह आदि शामिल हैं।