डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की माताओ को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल की आयशा सलीम, सीजेन अंजुम, सारा परवीन, नाहिद गुलशन, सना अंजुम और इंटरमीडिएट की माही, चांदनी, शिदरा अंजुम व सुहाना को धनराशि के चैक दिए गए। खंड शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि एक छात्र की सफलता में उसके अभिभावक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मौके पर प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल, आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, रत्नेश द्विवेदी, राजीव कंडवाल, विवेक बधानी, ओमप्रकाश काला, अवधेश सेमवाल, तेजवीर सिंह, हिमांशु कश्यप, मयंक शर्मा आदि मौजूद थे।












