डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना) शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला के वाणिज्य संकाय के तत्वाधान में चार दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का समापन किया गया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्टॉक एक्सचेंज, म्युचुअल फंड आदि में निवेश करने की प्रक्रिया तथा जोखिम के विषय में जानकारी देना था। कार्यक्रम का नाम प्रोजेक्ट गौरव था। प्रो सतीश चंद्र पंत ने छात्र छात्राओं को निवेश के गुरु सिखाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एनएसई के रिसोर्स पर्सन डॉ कबीर शर्मा ने बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश करने की जानकारी दी। प्राचार्य प्रो डीपी भट्ट ने विद्यार्थियों को निवेश के प्रति जागरूक तथा पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। डॉ आशा रोगाली, डॉ अनुराग भंडारी, डॉ राखी पंचोला, डॉ अंजली वर्मा, डॉ त्रिभुवन सिंह खाली, डॉ पल्लवी मिश्रा आदि मौजूद रहे।