
रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
अगस्त्यम्युनि। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी के निर्देशन व चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में मेगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र.छात्राओं के ब्लड सैंपल लिए गए। साथ ही ब्लड ग्रुप की जांच के उपरांत सभी को ब्लड ग्रुप की जानकारी देते हुए ब्लड डाटा बैंक ई. रक्तकोष में पंजीकृत किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा ने शिविर में उपस्थित सभी कार्मिकों एवं छात्र.छात्राओं को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में लगभग 200 छात्र.छात्राओं एवं लगभग 29 कार्मिकों ने अपना ब्लड परीक्षण करवाया। इसके बाद राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन के अंतर्गत नि.क्षय पोर्टल पर प्राचार्य ने निक्षय मित्र हेतु रजिस्ट्रेशन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने समस्त प्राध्यापकों व कर्मचारियों से नि.क्षय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने एवं प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान 2025 को सफल बनाने हेतु स्वैच्छिक पहल करने की अपील करते हुए कहा कि निक्षय पोषण योजना में अधिक से अधिक संख्या में जनसहभागिता होने से निश्चय ही हम ष्प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत योजना 2025 को सफल बनाने में सक्षम होंगे।
इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर .रेंजर्स के छात्र.छात्राओं ने भी बढ़.चढ़कर प्रतिभाग किया।वहीं स्वयंसेवकों ने अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए कार्यक्रम में अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखने में योगदान दिया।
इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग से डॉ भवानी प्रताप, डॉ सुरीना थापा, लैब टेक्निशियन अमरीब सिद्धिकी एवं लैब टेक्निशियन मोनिका मैथाणी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अखिलेश्वर द्विवेदी, प्रभारी रोवर. रेंजर्स, डॉ निधि छाबड़ा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ जितेन्द्र सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं संयोजक रक्तदान अमृत महोत्सव, डॉ अंजना फर्सवान कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ सीताराम नैथानी, डॉ ममता शर्मा, डॉ नवीन चंद्र खंडूरी, डॉ सुधीर पेटवाल, डॉ कृष्णा राणा, डॉ दीप्ति राणा, डॉ कनिका बड़वाल, डॉ तनुजा मौर्या, डॉ शशि बाला रावत, डॉ दयाधर सेमवाल सहित अन्य प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं महाविद्यालय के छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।











