फोटो- छात्र संसद को शपथ दिलाते हुए प्रधानाचार्य श्री चमोला ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंन्दिर इंण्टर कालेज जोशीमठ मे छात्र संसद शपथ ग्रहण के साथ ही शिक्षक दिवस पर अवकाश के कारण पूर्व दिवस शनिवार को ही शिक्षक दिवस भी मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य शंम्भू प्रसाद चमोला एंव समाज सेवी हरीश डिमरी द्वारा दीप प्रज्जवलित व माॅ शारदा के चित्र पर पुष्पार्चन के उपरान्त शुरू हुए कार्यक्रम मे डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के ब्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रधानाचार्य श्री चमोला ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही शिक्षणेत्तर गतिविधियों द्वारा ब्यक्तित्व विकास पर अपना उदबोधन दिया।
छात्र संसद के लिए सचिन महिपाल को प्रधानमंत्री, विपिन रावत को उप प्रधानमंत्री, परिक्षित पंवार को सेनापति, अश्विन नेगी को उप सेनापति, किशन उनियाल को संसदीय कार्यमंत्री व अमन पंवार को उप संसदीय कार्यमंत्री के साथ ही 21विभागो के प्रमुखों का भी मनोनयन करते हुए प्रधानाचार्य श्री चमोला ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को दायित्व बोध एंव पद की शपथ दिलाई। इसी प्रकार ’’कन्या भारती के तहत गठित कार्यकारणी जिसमे अध्यक्ष-कनिका नेगी, उपाध्यक्ष-किरन मलेठा, मंत्री-स्नेहलता पंवार, सहमंत्री-बबीता नेगी व संजना रावत तथा कार्यक्रम प्रमुख शिवानी महिपाल को समाज सेवी हरीश डिमरी ने शपथ दिलाई।
छात्र किसन उनियाल व छात्रा शिवानी महिपाल के संयुक्त संचालन मे हुए कार्यक्रम मे आचार्य शारदा प्रसाद तिवारी, प्रकाश पंवार, कैलाश भटट, नितिन भटट, बिन्दू सिंह,मनोज बुटोला, चन्द्रकला परमार, आशा मार्तोलिया, व सोनी पंवार सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।












