रिपोर्ट- ब्यूरो उत्तराखंड समाचार के लिए विकास नगर से
आपको बता दें कि छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा आपको बताते चलें कि विगत 2 वर्षों से राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर में छात्र संघ चुनाव ना होने से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं में कॉलेज प्रशासन के प्रति भारी रोष है.
![](http://uttarakhandsamachar.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221013-WA0000.jpg)
छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है, छात्र नेताओं का यह भी कहना है कि चुनाव ना होने से छात्रों के उम्र भी निकलती जा रही हैं, कॉलेज प्रशासन से जल्द से जल्द चुनाव तिथि घोषित करने की मांग की है यदि कॉलेज प्रशासन जल्द से जल्द चुनाव नहीं कराता है तो बाध्य होकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है, ज्ञापन देने वालों में आशीष बिष्ट, लक्ष्मी वर्मा, हर्ष शर्मा, निशांत केहड़ा, तुषार कपूर, रोहित राणा, सुमेर खान, रितिक, रितिक सोनकर, सूरज, अरुण,राहुल, नरेश, हिमांशु बिष्ट, दलबीर सिंह राणा, विशेष बड़वाल, सनवर हसन स्वीटी आदि रहे |
ReplyForward
|