देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल प्रांत का प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रांत मंत्री काजल थापा के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से राज्य में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर उनके आवास पर मिला।
प्रांत मंत्री काजल थापा ने बताया जैसा कि हमें ज्ञात है कि विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाया जिसके कारण छात्रों को नेतृत्व का अवसर न मिलने से विद्यार्थियों की प्रमुख समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है जो कि गंभीर विषय है।
इसी विषय को लेकर अभाविप उत्तरांचल का प्रतिनिधिमंडल उच्च शिक्षा मंत्री से मिला, जिसमें प्रदेश के विश्वविद्यालयों में 15 सितम्बर तक परीक्षा परिणाम घोषित हो व शीघ्र प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जाए एवं व छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द ही घोषित करने की मांग रखी गई।
कहा की यदि उत्तराखंड सरकार अभाविप की इन मांगो को जल्द पूरा नहीं करती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् उत्तरांचल उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।
इस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाते हुए आश्वाशन दिया कि जल्द ही सरकार द्वारा प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कि तिथि घोषित की जाएगी।
इस दौरान प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत, अमित मिश्रा, सागर तोमर, अनीता रांगड, चंदन नेगी, किरन कठायत, मनोरमा रावत उपस्थित रहे।












