रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। सोमवार 1 नवंबर की सुबह डोईवाला चीनी मिल गेट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों द्वारा गन्ना मूल्य तय करने को लेकर उपवास रखा गया।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना खरीद मूल्य घोषित किया जाएए क्योंकि उत्तराखंड के अतिरिक्त सब राज्य में गन्ने का मूल्य घोषित हो चुका है और प्रदेश का किसान भी वियकुल की है कितना मूल्य दिया जाएगा।
ताकि किसान अपने खेतों के आगे की प्लानिंग कर सके और और सरकार द्वारा अभी तक पिराई का सत्र भी घोषित नही किया गया है वो भी जल्द से जल्द घोषित किया जाए ताकि किसान अपनी आगे की बुआई का अनुमान लगा सके।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधा की इस बढ़ती महंगाई के चलते किसानों को खाद और फसलों के बीज लेने में भी मुस्किलो का सम्मना करना पड़ रहा है जिसको लेकर किसान बहुत परेशान है और इसी के चलते शुगर मिल के बाहर सांकेतिक उपवास रखा गया है।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस नगर अध्य्क्ष राजवीर खत्री, सागर मनवाल, मधु थापा, राहुल सैनी, मनीष नौटियाल, मोहित उनियाल, गौरव मल्होत्रा, गुरदीप सिंह, उमेद बीरा, कमल अरोरा समेत अन्य कांग्रेसी एवं किसान मौजूद थे।