गैरसैँण। ग्राम स्यूंणी मल्ली के ग्रामीणों की चुनाव वहिष्कार की सूचना पर वार्ता करने ब्रीडकुल के अभियन्ता और जोनल मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि लोनिवि के एई ललित हरबोला, ब्रीडकुल के एई अमित नेगी, अवर अभियन्ता ब्रीडकुल गौरव, बीएलओ रमेश चंद्र स्यूंणी मल्ली गांव पहुंचे । ग्रामीणों से चुनाव वहिष्कार न करने की सलाह देते हुए
अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि चुुनाव सम्पन्न होने के बाद शीघ्र ही सड़क निर्माण प्रकिया चालू हो जायेगा। लेकिन ग्रामीणों ने कहा कि 10 को सड़क निर्माण कार्य शूरू करो 11 को हम मतदान करेंगे। अधिकारियों ने चुनाव आचार संहिता और तकनीकी और वित्तीय कारणों से 11 से पूर्व सड़क निर्माण कार्य में असमर्थता जताई । लेकिन ग्रामीणों ने साफ कह दिया कि ऐसा न होने पर हम मतदान का वहिष्कार करेंगे। काफी देर गहमागहमी के वाद वार्ता विफल हो गई ।
अवर अभियन्ता गौरव शाह का कहना है कि आगे की प्रक्रिया के संम्बन्ध् में टैंडर कमेटी देहरादून ही बता सकेगी । काबिलेगौर है कि सी एम त्रिवेंद्र सिंह रावत आगरचटि से स्यूंणी मली गांव तक 6 कि मी सडंक का शिलान्यास 4 नवम्बर 2017 को
कर चुके हैं। ग्रामीण सड़क निर्माण आन्दोलन चला कर 300 मीटर सडक बना चुके हैं। इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जमन सिंह बिष्ट, गांव की प्रधान लीला देवी, ममंद की अध्यक्ष लीलावती, सामाजिक कार्यकर्ता ध्यान सिंह बिष्ट, जसवंत बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।