देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को थामने के लिए शासन ने प्रदेश में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों, डे बोर्डिंग में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। 30 जून 2021 तक यह अवकाश रहेगा।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के हस्ताक्षरों से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में हो रही उत्तरोतर वृद्धि को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में वृद्धि करते हुए सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों में 30 जून तक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान निजी विद्यालय आन लाइन पद्धति से अध्यापन कार्य संचालित कर सकते हैं।