सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
जनपद रुद्रप्रयाग मे भगवान केदारनाथ की यात्रा के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों व उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जारी एस0ओ0पी0 के अनुरूप वर्तमान समय में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा से सम्बन्धित की जा रही चेकिंग एवं अन्य आवश्यक कार्यो सिरोबगड़ बैरियर पर पहुंचकर निरीक्षण किया,तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीयो को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
वही एसपी आयूष अग्रवाल ने कहा कि कोर्ट के आदेशो का सही पालन करते हुए यात्रीयो की प्रोपर चेकिंग करे,साथ ही किसी भी असहाय के साथ मानवीय व्यवहार से बात करते हुए सही जानकारी दे। नियमो मे किसी प्रकार की छूट नही होनी चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक,रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी,उपनिरीक्षक विजय प्रताप राही सहित ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसबकार्मिक उपस्थित रहे।