रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
साधन सहकारी समिति सचिव परिषद की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें दूसरी बार निर्विरोध सुरेन्द्र सिंह राणा को अध्यक्ष घोषित किया गया। जबकि महामंत्री शिव सिंह राणा को बनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
तिलवाडा में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण बत्र्वाल व सोबत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष भूप सिंह, राज्य प्रतिनिधि सुरेन्द्र गोस्वामी व नरेश गौड, संगठन मंत्री संजय कुमार, लेखा परीक्षक शिशुपाल लाल तथा प्रवक्ता राकेश मोहन थपलियाल को निर्विरोध चुना गया। निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी एचएम नौटियाल की देखरेख में हुई।
सचिव परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र राणा ने कहा कि समिति सदस्यों के जो भी कार्य लंबित हैं, उन कार्यों का निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कहा कि किसी भी कर्मचारी के साथ उत्पीड़न की कार्यवाही न हो, इसके लिए एकजुट कर कार्य किया जाएगा। सचिवों की मांगों के निराकरण के लिए शीघ्र एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री, निबंधक से मुलाकात करेगा।
बैठक में दिनेश लाल, मनोज सिंह, रघुवीर सिंह, सोबत सिंह, नरेन्द्र सिंह समेत कई सचिव उपस्थित थे।