प्रकाश कपरूवाण, जोशीमठ।
भू-वैकुण्ठ धाम श्री बदरीनाथ पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के वयान को लेकर धर्म क्षेत्र मे उनकी निरंतर भर्त्सना की जा रही है। श्री बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी सहित अनेक लोगो ने उनके इस वयान की कडे शब्दो मे निंन्दा की है।
श्री बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल ने मौर्य के वयान की घोर निंन्दा करते हुए उनसे वयान वापस लेने को कहा है। निर्वतमान धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने कहा कि जिन लोगों को इतिहास की जानकारी नही होती है वे इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करते हैं, उन्होने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी बुद्धि ठीक करते हुए इतिहास का अध्ययन करना चाहिए।
आचार्य उनियाल ने कहा कि आद्य गुरू षंकराचार्य के जीवन पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाले मौर्य को यह भी नही मालूम कि भारतवर्ष को एकसूत्र मे बांधने का काम ही आद्य गुरू शंकराचार्य ने ही किया है। उन्होने कहा कि मौर्य को वयान वापस लेते हुए तत्काल माफी मांगनी होगी।
ज्योतिष्पीठ के ब्रहमलीन शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम जी महाराज के शिष्य/श्री मठस्थली के प्रबन्धन आशीष ब्रहमचारी ने सपा नेता मौर्य के वयान को सनातन धर्म विरोधी बताते हुए कहा कि विश्व के सर्वश्रेश्ठ धाम श्री बदरीनाथ के प्रति उनकी धारणा व तुष्टिकरण की राजनीति करने वालो की मनोदशा को दर्शा रहा है, मौर्य को सनातन समाज से तत्काल माफी मांगनी होगी।
चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महांपचायत की ओर से सचिव हरीश डिमरी ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के वयान से श्री बदरीनाथ धाम के पुजारी, पंडा पुरोहित व हककहूक धारी समाज के लोगों मे भारी आकेाष है, मौर्य को तुरन्त अपना वयान वापस लेना चाहिए।