
कमल बिष्ट।
कोटद्वार। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान सिंह के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल नेशनल स्पोर्ट्सडे के रूप में मनाया गया। शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति संस्था द्वारा हमेशा की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्थानीय बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोटाढाक में कोटद्वार भाबर में विभिन्न खेलों से जुड़े 100 से अधिक युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिसमें फुटबॉल, हॉकी, बॉक्सिंग, क्रिकेट, एथेलेटिक्स आदि विधाओं से स्कूली लेवल व राष्ट्रीय लेवल में प्रतिभाग करने वाले बालक व बालिका मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी व कोटद्वार नगर निगम के महापोर श्रीमती हेमलता नेगी ने द्वीप प्रज्वलित कर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद के जीवन पर बनी लघु फ़िल्म भी दिखाई गई ताकि उदयीमान खिलाड़ी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेणना लेकर खेलों के प्रति लगन को अपने जीवन में उतार सके।
इस दौरान कार्यक्रम में बाल भारती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, कोटद्वार फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सुनील रावत, श्रीमती लक्ष्मी रावत, बीडी शर्मा, धीरेन्द्र कंडारी, राजीव थपलियाल, संदीप डुकलान कोच आरचरी राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार, अरुण नेगी एनआईएस कोच फुटबॉल गढ़वाल राइफल लैंसडौन, एनआईएस कोच फुटबॉल महेंद्र रावत राजकीय स्टेडियम कोटद्वार, मुकेश बिष्ट संस्था के सिद्धार्थ रावत, प्रदीप राणा, सुरदीप गुसाई, अरुण गुसांई, शिवा चौधरी, तरुण इस्तवाल, मुकेश भंडारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।