सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का चोपता में हुआ शुभारम्भ।
मेले के शुभारम्भ पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने दीप प्रज्वलित व रीबन काटकर मेले की शुरुआत की।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मेले हमारी सँस्कृति व आपसी प्रेम को बढ़ावा देने के मुख्य माध्यम रहे है। उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमारी सरकार बेहतर कार्य कर रही है। क्षेत्रीय जनता को सरकारी स्टॉलों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने का आवाह्न किया। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को हरसंभव सहयोग देने का प्रयास के लिए आश्वस्त किया।

तल्लानागपुर चोपता महोत्सव पाँच दिनों, 28अक्टूबर से 01नवम्बर तक चलेगा। मेले के शुभारम्भ अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चोपता सुनीता बर्त्वाल व प्रधान संगठन के प्रदेश सदस्य अमित प्रदाली ने भी अपने विचार रखते हुएएक्षेत्रीय जनताएयुवाओ से अपील की कि पांच दिवसीय मेले को शांति पूर्ण ओर अनुशासित तरीके से चलाने मे सहयोग दे।मेले से हमे आपस मे मिलने ओर नई.नई जानकारीया भी मिलती है।
इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग सदस्य बाचस्पति सेमवालए जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्तवाल, मेला समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल, अमित प्रदाली, जीतराम, बृजमोहन नेगी, समस्त जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।