हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में उत्तराखंड के गांधी मानें जाने वाले मशहूर उत्तराखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की 100वें जन्मदिवस को भव्य रूप से मनाया गया।इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
महविद्यालय तलवाडी में स्वर्गीय बडोनी की जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.सेराज मोहम्मद एवं मुख्य अतिथि एडवोकेट यशपाल फर्स्वाण द्वारा इंद्रमणि बडोनी छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. निशा ढौंडियाल के निर्देशन में कुमाऊनी एवं गढ़वाली संस्कृति पर आधारित नृत्य, गायन आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी ‘उत्तराखंड के गांधी’ पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई। इस मौके पर डॉ. ललित जोशी एवं डॉ.खेमकरण ने इंद्रमणि बडोनी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सेराज मोहम्मद के व्याख्यान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।कार्यक्रम का सफल आयोजन संयोजक डॉ. शंकर राम के निर्देशन में हुआ तथा मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. ललित जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. नीतू पांडे, मनोज कुमार, मोहित उप्रेती, अनुज कुमार, डॉ. जमशेद ने अंसारी,योग प्रशिक्षक कुशालानंद सती, सुनील कुमार सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।











