देहरादून। एक दिन की बारिश ने राज्य में सड़कों की हालत बद से बदतर बना दी हैं। सबसे अधिक खराब हालत उन चार धाम सड़कों की है, जिसे आल वेदर रोड नाम दिया गया है। आलवेदर रोड के अलावा देहरादून में रानीपोखरी पुल टूट गया है और अन्य सड़कों को भी बुरा हाल है। तपोवन से मलेथा तक आलवेदर रोड की जो हाल है, उसे देखते हुए इस सड़क को फिलहाल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। गंगोत्री मार्ग के हालत भी बहुत अधिक खराब हैं। इस हालात में शासन ने तपोवन से मलेथा तक यातायात के लिए प्रतिबंधित किया गया है और ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग के यातायात हेतु असुरक्षित घोषित किया गया है।
अपर सचिव डा.आनंद स्वरूप द्वारा महानिदेशक उत्तराखंड पुलिस और महानिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को जारी पत्र में कहा गया है कि विगत दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से राज्य में अनेक मोटर मार्ग मलबा आने से और भू स्खलन से यातायात असुरक्षित हो गया है। इसकी वजह से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के द्वारा अगले आदेशों तक ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर तपोवन से मलेथा तक पूर्ण प्रतिबंधित किया जाता है। इसलिए श्रीनगर बदरीनाथ जाने वाले व्यक्ति ऋषिकेश-चंबा-कोटीकालोनी मार्ग से यात्रा करेंगे। इस मार्ग पर भी नरेंद्रनगर और खाड़ी के मध्य भू स्खलन से मार्ग बाधित हो रहा है। इस मार्ग पर यात्रा करना असुरक्षित हो सकता है।












